Kalinjar Fort


कालिंजर-, उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के बांदा जिले में कलिंजर नगरी में स्थित एक पौराणिक सन्दर्भ वाला, ऐतिहासिक दुर्ग है
कालिंजर जो विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य बाँदा जनपत के 57 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में लगभग 900 फुट की ऊंचाई पर सीधी ऊंची शिलाओं से रवि चित्र पहाड़ी पर पूरब पश्चिम एक मिल तथा उत्तर दक्षिण आधा मिल के घेरे में स्थित हे
यह विश्व धरोहर स्थल प्राचीन मन्दिर नगरी-खजुराहो के निकट ही स्थित है। कलिंजर नगरी का मुख्य महत्त्व विन्ध्य पर्वतमाला के पूर्वी छोर पर इसी नाम के पर्वत पर स्थित इसी नाम के दुर्ग के कारण भी है। यहाँ का दुर्ग भारत के सबसे विशाल और अपराजेय किलों में एक माना जाता है।

4 comments: